नरेगा जॉब कार्ड 2024 कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे. Narega Job Card List Check 2024

मानरेगा योजना मे कार्य करने वाले मजदूर एवं श्रमिक भाइयों को सरकार के द्वारा रोजगार प्रदान किया जाता है जिसका पेमेंट भी सरकार के माध्यम से किया जाता है। इस पेमेंट को प्रदान करने के दौरान उनके साथ किसी प्रकार का भ्रस्टाचार न हो इसके लिए सरकार उन मजदूरों को नरेगा जॉब कार्ड प्रदान करती है। इस जॉब कार्ड के माध्यम से सरकार योजना मे कार्य करने वाले मजदूरों के साथ किसी प्रकार का भ्रस्टाचार रोकने मे मदद प्राप्त करती है। यह जॉब कार्ड भारत मे मनरेगा मे कार्य करने वाले सभी मजदूरों का बनाया जाता है।

इस पोस्ट के माध्यम से आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे के बारे मे जानकारी प्रदान की जारी है। भारत सरकार की ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आप नरेगा जॉब कार्ड देख सकते है। यदि आपको narega job card list कैसे देखे के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी है तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढना होगा।

इसे भी पढ़ना :- उत्तर प्रदेश ग्रामोद्योग लोन कैसे मिलेगा? 

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने देश के श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए मनरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से 100 दिनों के लिए न्यूनतम मजदूरी पर आधारित रोजगार प्रदान करने की पहल शुरू की गई है। इस कार्ड का लाभ उन लोगों को मिलेगा जोकि मानरेगा योजना से जुड़े हुई है एव उनका नाम nrega.nic.in up की जॉब कार्ड सूची मे दर्ज हो चुका है। मानरेगा जॉब कार्ड मे लाभार्थी से जुड़ी हुई सभी जानकारी अपने अंदर निहित किए हुए होता है। जैसे लाभार्थी का नाम, पता, पति/पिता का नाम, मनरेगा जॉब कार्ड नंबर, आदि। लाभार्थी जीतने दिन भी कार्य करता है उसकी जानकारी भी इस कार्ड मे दर्ज की हुई रहती है।

यहा आपको मनरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत आने वाले समस्त कार्यो की सूची प्रदान की जा रही है

  1. कार्ड नंबर
  2. घर के मुखिया का नाम
  3. घर के मुखिया के पिता/पति का नाम
  4. श्रेणी
  5. पंजीकरण की तिथि
  6. पता, गांव, पंचायत, ब्लॉक, जिला
  7. बीपीएल परिवार है या नहीं
  8. दिनों की संख्या जिसके लिए काम की मांग की गई थी
  9. आवंटित कार्य के दिनों की संख्या
  10.  मास्टर रोल नंबर के साथ आवंटित कार्य का विवरण
  11. माप विवरण
  12. बेरोजगारी भत्ता, यदि कोई हो
  13. तारीख और कार्य दिवसों की संख्या
  14. भुगतान की गई मजदूरी की तिथि-वार राशि
  15. विलंब के चलते मुआवजे का भुगतान,

मानरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को देखने के लिए सरकार ने ऑन लाइन व्यवस्था की हुई है अब यदि आपको जॉब कार्ड देखना है तो आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे मोबाईल से अपना मानरेगा जॉब कार्ड बहुत ही आसानी से देख सकते है। मनरेगा लिस्ट MANREGA List में नाम देखने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों को पूर्ण करना होगा.

पहला चरण :- up नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट की सूची में नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

दूसरा चरण :- Ministry Of Rural Development, Government Of India का पोर्टल अब आपके सामने खुलकर आ जाएगा। जिसमे आपको नीचे की ओर QUICK ACCESS के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा।

तीसरा चरण :- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको पहले विकल्प पंचायत GP/PS/ZP LOGIN के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा।

चौथा चरण :- अब आपके सामने एक नया पेज मिलेगा जिसमे आपको Gram Panchayat के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

पाँचवा चरण :- ग्राम पंचायत के विकल्प पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जिसमे Generates Reports के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

नरेगा जॉब कार्ड 2023

छठा चरण :- Generate Reports के विकल्प पर Click करने के पश्चात राज्यों की लिस्ट खुलकर आएगी जिसमे आपको अपना राज्य चुनना होगा.

सातवाँ चरण :- राज्य चुनने के पश्चात नया पेज खुलेगा, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 आपको बॉक्स में पूँछी गयी जानकारी भरनी होगी. जैसे Finencial Year, District, Block एवं Panchayt इसके पश्चात आपको प्रसीड क विकल्प पर क्लिक करना होगा।

आठवाँ चरण :- इसके पश्चात आपको Job Card / Employment Register के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा।

नौवां चरण :- जॉब कार्ड एम्प्लॉयमेंट रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करने पर क्षेत्र समस्त जॉब कार्ड आपके सामने खुल कर आ जायेंगे.

इस प्रकार आप अपना जॉबकार्ड नाम से खोज सकते है.

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)

Q1 जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे निकाले ?

नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन निकालने के लिए  nrega.nic.in पर क्लिक करके ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा जिसके बाद ग्रामपंचायत के विकल्प में जाकर अपने राज्य का चुनाव करना होगा. अब आपको अपने जिले ब्लाक तथा अपने ग्रामपंचायत का चुनाव करना होगा. यहा आपको अपने नरेगा जॉब कार्ड के बारे में जानकरी दी होगी जिसमे आपको अपने जॉब कार्ड पर क्लिक करके अपने जॉब कार्ड की जानकरी प्राप्त कर सकते है.

Q2 :- यूपी में मनरेगा की मजदूरी कितनी है 2024?

Ans वैसे तो अलग अलग राज्यों के लिए मनरेगा योजना में मजदूरी अलग अलग है जैसे राजस्थान में प्रतिदिन की मजदूरी 255 रु बिहार में मनरेगा में मजदूरी 194 रु है. इसी प्रकार up में मजदूरी 251 रु प्रतिदिन है.

Leave a Comment