गाँव की बेटी योजना में आवेदन कैसे करे Gaon ki Beti Yojana Apply 2024

gaon ki beti yojana 2024 :- भारत मे प्रत्येक राज्य की सरकार अपने नागरिकों के लिए बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करता है। राज्य सरकार की का यह प्रयास रहता है राज्य के अंतिम बिन्दु पर मौजूद प्रत्येक नागरिक को समान शिक्षा प्राप्त प्रदान की जाए ताकि राज्य के नागरिक राज्य की तरक्की मे सहयोग दे एवं राज्य को भारत की उभरती हुई आर्थिक व्यवस्था की एक इकाई बना सके। इसी क्रम में मध्य प्रदेश की सरकार अपने राज्य में स्त्रियों को समान शिक्षा का अवसर प्राप्त करने के लिए गांव की बेटी योजना नामक एक शिक्षा परख योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से राज्य की गरीब छात्राएं जिन्होंने12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है उनकी आर्थिक मदद की जाएगी ताकि वह आसानी से उच्च शिक्षा की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।

मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा। यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको योजना में आवेदन करना होगा। इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा की गांव की बेटी योजना में आवेदन कैसे करें।

इसे भी पढ़े :- ई-ट्राफिक चालान कैसे भरे 2024 

आर्टिकल गाँव की बेटी योजना में आवेदन कैसे करे gaon ki beti yojana 2024
योजना गांव की बेटी योजना
सरकारमध्य प्रदेश सरकार
विभाग समाज कल्याण विभाग मध्यप्रदेश
लाभार्थीमध्य प्रदेश गांव की बेटियां जिन्होंने 12 वी प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण की है
उद्देश्यबालिकाओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहना देना
आधिकारिक वेबसाइटscholarshipportal.mp.nic.in
छात्रवृत्ति की राशि₹500 प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष

गांव की बेटी योजना क्या है:-

गांव की बेटी योजना 2024 की शुरुआत सर्वप्रथम मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सन में की थी। ताकि मध्य प्रदेश की ग्रामीण बेटियां जो की शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हैं उन्हें उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया जा सके। इस योजना के तहत बेटियों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन के साथ-साथ उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसके तहत उन्हें₹500 की राशि 10 महीने तक प्रत्येक साल प्रदान की जाएगी। ध्यान रहे इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हें छात्राओं को प्राप्त होगा जो कि ग्रामीण क्षेत्र से है परंतु उन्होंने 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की

गांव की बेटी योजना के माध्य से मध्य प्रदेश की सरकार राज्य की महिलाओ को स्वावलंबी बनाना चाहती है ताकि राज्य में महिला शाश्क्तिकरण को बढावा दिया जा सके.
योजना के अंतर्गत,मध्यप्रदेश की ग्रामीण बेटियों को उच्चशिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जासके ताकि बेटियों को रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु आत्मनिर्भर बनाया जाये.
मध्य प्रदेश गाँव की ऐसी सभी बेटियां जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है उन्हें योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त होती है.
योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली आर्थिक मदद से बेटियाँ स्वय के पढाई लिखाई में होने वाले खर्चे को वहन कर सकती है.
Gaon Ki Betiyan Scholarship Yojana 2024 मध्य प्रदेश में महिला साक्षरता को बढ़ावा देगी.

  • gaon ki beti scholarship form भरने के लिए मध्य प्रदेश की बेटियों को निम्नलिखित पात्रता धारण करनी होती है.
  • गांव की बेटी योजना का लाभ लेने के लिए आपको मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना होगा।
  • मध्य प्रदेश में निवास करने वाली आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं।
  • मध्य प्रदेश राज्य के गांव में निवास करने वाली छात्राएं।
  • मध्य प्रदेश राज्य के गांव में निवास करने वाली छात्राएं जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 60% इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

यदि आप मध्य प्रदेश के गांव में निवास करने वाली छात्र हैं एवं आपने अपनी 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है तो आपको गांव की बेटी योजना स्कॉलरशिप में आवेदन प्राप्त को जाएगा परंतु इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अत्यंत आवश्यक है।

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड आधार कार्ड मुख्यतः जरूरी है )
  • प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र समग्र आईडी
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • passbook bank passbook
  • mail ID
  • passport size photo
  • mobile number

gaon ki beti yojana online registration करने के लिए सरकार gaon ki beti scholarship portal को लांच किया हुआ है.इस पोर्टल के माध्यम से आपको gaon ki beti yojana madhya pradesh online apply करने की सुविधा प्राप्त होती है.इस इस स्कालरशिप में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित कई चरण होते है जिनका पालन करने के पश्चात आप स्कालरशिप का लाभ उठा सकते है.

gaon ki beti yojana ka form online भरने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

gaon ki beti yojana registration करने के लिए अब आपको होमपेज में स्क्रोल डाउन करने के बाद Student Login के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा.

अब आपके सामने वेब पेज में लॉग इन पासवर्ड का बॉक्स मिलेगा जिसमे आपको अपना लॉग इन पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट लॉग इन करे.

अब आपके सामने स्क्रीन पर register का विकल्प मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करने पर gaon ki beti yojana ka form मिलेगा. इस फॉर्म में पूँछी गयी सभी जानकारी को सही से भरना होगा.

आपको gaon ki beti yojana online form  में पूची गयी सभी जानकरी जैसे नाम पिता का नाम, आपना एड्रेस मोबाइल नंबर मेल आईडी इत्यादि की जानकारी देने के बाद अंत में आपको अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

अब आपका gaon ki beti yojana online form में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपका gaon ki beti yojana madhya pradesh का फॉर्म पूर्ण हो जायेगा.

गाँव की बेटी योजना आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ को आप ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भर सकते है. इसके लिए आपको gaon ki beti yojana form pdf को gaon ki beti scholarship portal से डाउनलोड करना होगा.

ऑफिसियल पोर्टल से gaon ki beti yojana application form pdf को डाउनलोड करने के लिए आपको होम पेज में जाकर स्टूडेंट लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करके आपको अपना अकाउंट लॉग इन करना होगा.इसके पश्चात आपको गाँव की बेटी योजना फॉर्म PDF Download MP प्राप्त हो जायेगा.

gaon ki beti yojna scholarship में आवेदन करने के लिए आपको इस पीडीऍफ़ फॉर्म को भरने के बाद समस्त आवश्यक दस्तावेज को लगाना होगा.जिसके बाद आपको यह फॉर्म जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा कराना होगा.

इस प्रकार आप ऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है.

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से आपना गाँव की बेटी योजना स्कालरशिप में आवेदन किया हुआ है तो आपको अपने आवेदन की स्थिति की जाँच करना होगा.

gaon ki beti yojana scholarship में आवेदन की स्थिति को देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

इसके बाद अपने होम पेज में आपको ट्रक गांव की बेटी/प्रतिभा किरण/विक्रमादित्य योजना एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होता है.

अब एक नए वेब पेज में अपनी एप्लीकेशन आईडी एकेडमिक ईयर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.

अब आपके सामने Show my application के विकल्प करना होगा जिसके बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

गाँव की बेटी योजना में आवेदन करने पर मध्य प्रदेश में आपकी बेटी को उछ शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है. जिसके लिए आपको आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस स्कालरशिप को प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन तथा ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की हुई है. जिसके माध्यम से आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा.

Q1. गांव की बेटी योजना की शुरुआत कब हुई?

Ans :-01/06/2005 को मध्य प्रदेश में गाँव की बेटी योजना का प्रारम्भ मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी की थी.

Q2:- मध्यप्रदेश में गांव की बेटी योजना में दे राशि क्या है?

Ans:- मध्य प्रदेश में गाँव की बेटी योजना मे लाभार्थी को प्रत्येक साल 10 महीने तक 500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान इ जाती है. पूरे 10 महीने में 5000 रूपये की आर्थिक सहायता बच्चियों को प्रदान की जाती है.यह सहायता बच्चियों के ग्रेजुएशन एवं हायर क्लास में पढने के दौरान तक प्राप्त होती रहेगी.

Leave a Comment