वाहन का आरटीओ बदलने के लिए एनओसी कैसे पाए ? How to Get RTO NOC ?

How to Get RTO NOC :- जब आपको अपनी गाड़ी के एक rto से दूसरी rto में बदलना है तो आप ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले सकते है. आज केसमय में किसी भी कारणवश चाहे तो शिफ्टिंग की वजह से मतलब की आप एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर गये है अथवा सेकंड हैण्ड गाडी खरीदने की वजह से गाडी के मालिक एवं rto को बदलवाना ही पड़ता है. आरटीओ के ना बदलवाने की वजह से आपको भविष्य में कानूनी कार्यवाही का समाना करना पद सकता है. इस पोस्ट में आपको आरटीओ के एनओसी के लिए अप्लाई करने से सम्बन्धित सभी जानकारी विस्तार से दी जाएगी. यहाँ हम आपको बतायेंगे की आप अपना आरसी ट्रांसफर कराने के लिए NOC कैसे पाए .

इसे भी पढ़े :- हरियाणा सरकार घर घर जाकर कराएगी लोगों के स्वास्थ्य की जांच

हाइलाइट्स :- How to Get RTO NOC

आर्टिकल वाहन का आरटीओ कैसे बदले ?
विभाग भारत के सभी राज्यों का आर टी ओ
मंत्रालय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
उद्देश्य आवश्यकता पड़ने पर गाडी के आरटीओ को ऑनलाइन बदलवाना
लाभार्थी भारत सरकार
पोर्टल https://morth.nic.in/

RTO NOC प्राप्त करने के लिए लगने वाले दस्तावेज :-

यादी आपको RTO NOC प्राप्त करना है तो आपको निम्नलिखित दसत्वेजो की जरूरत पड़ेगी .

  • पहचान पत्र
  • ओरिजिनल आर सी
  • फॉर्म 28 एप्लीकेशन फॉर्म रेसिप्त
  • अपॉइंटमेंट बुकिंग लैटर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

RTO NOC प्राप्त करने का तरीका :-

किसी भी प्रकार की यदि आप पुरानी गाडी खरीदना या बेचना चाहते है तो आपको आरटीओ ट्रान्सफर कराने के NOC के लिए निम्नलिखित तरीके से आवेदन करना होगा. NOC प्राप्त करने के लिए आपको दो प्रक्रियाओं का पालन करना होगा. जिसमे पहली प्रक्रिया के दौरान एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा एवं दूसरी प्रक्रिया में डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना होगा.

I प्रक्रिया :-

पहला चरण :- सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा.

दूसरा चरण :- होम पेज में आपको Vehicle Registration के विकल्प पर क्लीक करना होगा.

तीसरा चरण :- इस चरण में आपको अपना स्टेट का चुनाव करना होगा.

चौथा चरण :- अपने राज्य का चुनाव करने के बाद आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर एवं आरटीओ का चुनाव करके प्रोसीड के विकल्प पर क्लीक करना होगा.

पांचवा चरण :- अब आपको service के विकल्प पर जाना होगा जिसके बाद नीचे खुली लिस्ट में RC related Services के विकल्प पर जाना होगा जहाँ आपको एक नयी लिस्ट और प्राप्त होगी जिसमे आपको No Objection Certificate के विकल्प पर क्लीक करना होगा.

छठा चरण :- इसके बाद आपको अपनी गाडी का चेस्सिस नंबर भरकर verifie details के विकल्प पर क्लीक करना होगा. जिसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे OTP Box में भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.

सातवाँ चरण :- इसके बाद आपको NOC प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म भरन होगा जिसमे गाडी के ओनर को अपनी डिटेल्स देनी पडती है. डिटेल्स देने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लीक करना होगा.

आठवा चरण :- सभी डिटेल्स देने के बाद आपको फॉर्म 28 डाउनलोड करना होगा जिसको भरने के बाद एनी समस्त दस्तावेजो को अपलोड करना होगा.

नौवां चरण :- इसके बाद आपको फाइनल सबमिट के बटन पर क्लीक करना होता है. फाइनल सबमिट होने के बाद आपको आवेदन रेसिप्त डाउनलोड करनी होगी.

II प्रक्रिया :-

फॉर्म सबमिट करने के बाद दस्तावेज को varifie कराने के लिए आपको RTO ऑफिस जाना होगा. जिसके लिए आपको Noc फॉर्म भरने के दौरान ही अपॉइंटमेंट बुक कराना होगा. अपॉइंटमेंट बुक कराने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा.

पहला चरण :- आपको दुबारा होम पेज में जाना होगा.

दूसरा चरण :- अब आपको होम पेज में अपॉइंटमेंट के विकल्प पर जाकर Book Appointment के विकल्प पर क्लीक करण होगा.

तीसरा चरण :- नये पेज में आपको अपनी आवेदन आईडी (एप्लीकेशन नंबर ) को डालना होगा.

चौथा चरण :- इसके बाद आपको अपनी डेट को चुनना होगा. फिर आपको Book User ID के विकल्प पर क्लीक करना होगा. इसके बाद आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जायेगा. जिसकी recipt आपको डाउनलोड कर लीनी होगी.

इस प्रकार आपको अपॉइंटमेंट वाले दिन RTO ऑफिस में अपना अपॉइंटमेंट बुकिंग लैटर फॉर्म 28 के साथ NOC आवेदन recipt ओरिजिनल आरसी के साथ आईडी कार्ड साथ में ले कर जाना होगा. इसके बाद आपके सभी दस्तावेजो की चेकिंग करनी होगी जिसके बाद आपको NOC प्राप्त हो जाएगी.

Leave a Comment